Farmer Protest: अगले दो दिनो तक हिरयाणा के इन 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

Farmer Protest:
किसान आंदोलन ( Farmer Protest) के चलते हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की जानकारी सामने आई है। इस आदेश के बाद 17 फरवरी तक इन जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद किया जाने वाला है। पहले 15 फरवरी तक की इंटरनेट सेवा बंद की सीमा बढ़ाई गई थी. अब इसे बढ़ाकर 17 फरवरी कर दिया गया है. प्रदेश के 7 जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल,जींद, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं 17 फरवरी रात 23:59 बजे तक बंद रहेंगी।
नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
ऐसे में इंटरनेट सेवा बंद होने के चलते लोग व्हॉट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि के जरिये मैसेज नहीं भेजे पाएंगे. हालांकि व्यक्तिगत मैसेज भेजने, फोन रिचार्ज करने, बैंकिंग SMS,वायस कॉल, ब्रॉडबैंड के माध्यम से इंटरनेट सर्विस, कॉरपोरेट और घरेलू लाइन आदि पहले की तरह जारी रहेगी।
यह भी पढ़े:Bihar: तीसरे चरण की बहाली में भर्ती होंगे 87 हजार शिक्षक- उमेश कुशवाहा
इंटरनेट सेवा बंद करने का जारी हुआ आदेश
इस संबंध में जारी हुए आदेश के अनुसार ‘राज्य के वर्तमान हालातों को देखते हुए, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में कानून-व्यस्था की चुनौतीपूर्ण स्थिति को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवा, एसएमएस सर्विस और अन्य डोंगल सेवा को प्रतिबंधित किया जा रहा है ताकि इंटरसेवा का इस्तेमाल करके भ्रामक संदेशों/अफवाहों से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में न किया जा सके.’
किसानों ने जारी रखा रेल रोको आंदोलन
गुरुवार को किसानों ने पंजाब के 6 जिलों में 4 घंटे तक रेल रोको आंदोलन किया। इस संबंध में पंजाब में कई नाको को टॉल फ्री करवाया गया। आंदोलन खत्म करवाने और किसान नेताओं से मीटिंग करने के लिए एक बार फिर से 3 केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ पहुंचने वाले हैं. पिछले 7 दिन में दोनों पक्षों के बीच तीसरी बार मीटिंग होगी।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप