
Rajyasabha nomination: आरजेडी की ओर से गुरुवार को राज्यसभा सदस्यता के लिए नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान आरजेडी के प्रोफेसर मनोज झा और संजय यादव ने नामांकन दाखिल किया। नामाकंन दाखिल करने के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित पार्टी के तमाम दिग्गज मौजूद रहे।
आरजेडी के दिग्गज रहे मौजूद
दोनों आरजेडी नेताओं के नामांकन दाखिल करने के समय राबड़ी देवी, नेता विपक्ष और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और आरजेडी महासचिव भोला यादव सहित तमाम आरजेडी नेता मौजूद रहे।
बीजेपी और जेडीयू ने पहले ही कर दी घोषणा
बता दें कि राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए बीजेपी, जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी। बीजेपी ने पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के उम्मीदवारों का नामांकन कराया। इसमें धर्मशीला गुप्ता और ड़ॉ. भीम सिंह रहे। वहीं जेडीयू ने संजय झा को राज्यसभा सदस्य के लिए उम्मीदवार बनाया। इसके बाद आरजेडी ने पार्टी की ओर से राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा की।
तेजस्वी के करीबी हैं संजय यादव
अपने उम्मीदवारों में आरजेडी ने एक बार फिर मनोज झा पर भरोसा जताया वहीं दूसरे दावेदार के रूप में संजय यादव का नाम रखा गया। बताया जाता है कि संजय यादव, तेजस्वी यादव के करीबी हैं। वह उनके दोस्त हैं। मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले संजय यादव काफी समय से आरजेडी से जुड़े हुए हैं। वह तेजस्वी की सोशल मीडिया हैंडलिंग में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभाः नंद किशोर यादव की जीत पर बधाई, जानिए क्या-क्या खास तस्वीरें नजर आईं…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”