
Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा में नंद किशोर यादव को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया। इस अवसर पर जेडीयू नेता श्रवण कुमार और बिजेंद्र प्रसाद यादव ने खुशी जाहिर की। वहीं विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश के स्वागत में जेडीयू विधायक गेट पर खड़े नजर आए और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। नंद किशोर यादव महेश्वर हजारी के साथ विधानसभा पहुंचे। वह विक्ट्री का साइन दिखाते हुए नजर आए।
श्रवण कुमार बोले, यह परंपरा रही है
जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि पहले से भी यह परंपरा रही है। बीच में कई परंपरा टूटी थीं। इस बार नंद किशोर यादव सर्वसम्मति से स्पीकर चुने गए। ये राज्य के लिए और संसदीय परंपरा के लिए अच्छी ख़बर है। सब एक मत होकर विधान सभा अध्यक्ष का चुनाव कर रहे हैं। आगे भी सब इस तरह की सोच रखें। उन्होंने कहा इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने लोगों ने नामिनेशन किया था।

बिजेंद्र यादव बोले, उनके पास विपक्ष का भी अनुभव
वहीं बिजेंद्र यादव ने कहा कि नंद किशोर यादव को विधान सभा अध्यक्ष चुना जाना अच्छी ख़बर है। वह विपक्ष में भी रहे हैं। उनके पास अच्छा अनुभव है। वहीं किसान आंदोलन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का हक है। वहीं शिक्षकों के मुद्दे को बातचीत के माध्यम से हल करने की बात भी उन्होंने कही।

गर्मजोशी से मिले लालू और नीतीश
विधान सभा पहुंचे नीतीश कुमार का जेडीयू विधायक गर्मजोशी से स्वागत करते नजर आए। जेडीयू नेता शीला मंडल ने नीतीश कुमार के विधानसभा पहुंचने पर उनकी अगवानी की। इस दौरान नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। बाद में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की भी आपस में भेंट हुई। दोनों ने एक दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: रामनगर में कलश यात्राः आस्था के सागर में उल्लास का ज्वार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”