
Ashok Chavan: महाराष्ट्र की सियासत आज फिर गरमा गई है। ख़बरें सामने आ रही हैं कि कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक अब अशोक चव्हाण भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
Ashok Chavan: विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंपा इस्तीफा
दरअसल, कांग्रेस नेता चव्हाण आज विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात करने पहुंचे थे। कहा जा रहा था कि वे विधानसभा अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देने के लिए वहां पहुंचे थे। लेकिन बाद में साफ हुआ कि वे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इस्तीफा देने पहुंचे थे।
बीजेपी का दामन थाम सकते हैं चव्हाण
सूत्रों के मुताबिक अशोक चव्हाण अब BJP ज्वाइन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी अशोक चव्हाण की BJP में शामिल होने की चर्चा उठी थी। इसी बीच विधानसभा से चव्हाण के इस्तीफ़ा देने के बाद बीजेपी में जाने की अटकलें तेज़ हो गई हैं। हालांकि अभी भी दोनों तरफ़ से कोई भी आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं किया गया है।
कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने अशोक चव्हाण के कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘दूसरे दलों के कई कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। खासकर, वरिष्ठ नेताओं के व्यवहार के कारण कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में हैं। वे अपनी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं। हमारे संपर्क में कौन-कौन हैं, इसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा। आगे-आगे देखिए होता है क्या।’
ये भी पढ़ें- Solar Energy In Rajasthan: 25 साल तक फ्री मिलेगी 300 यूनिट बिजली, भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला
Hindi Khabr App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप