Advertisement

Solar Energy In Rajasthan: 25 साल तक फ्री मिलेगी 300 यूनिट बिजली, भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला

Solar Energy In Rajasthan goverment big decssion news in hindi
Share

Solar Energy In Rajasthan

Advertisement

राजस्थान में लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। अब राजस्थान में जनता को बिजली भरने की चिंता से मुक्ती मिलने वाली है।  अब 25 सालों तक लोग हर महीने 300 यूनिट बिजली ( Solar Energy In Rajasthan ) का उपभोग कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। अब तक यदि आप 300 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते थे, इसके लिए आपको 2,000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

Advertisement

Pradhan Mantri Suryoday Yojana

आपको बता दें कि Pradhan Mantri Suryoday Yojana के तहत अब राज्य सरकार जल्द ही लोगों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि सरकार इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क मकान मालिक से नहीं वसूलने वाली है।

यह भी पढ़े:Delhi Solar Policy 2024: केजरीवाल सरकार ने जारी की नई स्कीम, अब बिजली बिल होगा शून्य

इतने परिवारों को मिलेगा लाभ

सरकार की इस योजना के तहत करीब 50 हजार परिवारों को लाभ मिलने वाला है। अब इसके लिए नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्कता पड़ने वाली है। इस वेबसाइट पर इसकी प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।बीकानेर में तकरीबन 50 हज़ार परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. इन 50 हज़ार परिवारों में वो लोग होंगे, जिनके यहां बिजली का बिल हर महीने 300 यूनिट या इससे कम का है।

वित्त मंत्री ने किया था ऐलान

साल 2024-25 में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इस योजना के बारे में ऐलान करते हुए प्रदेश के क़रीब पांच लाख परिवारों को प्रधानमंत्री सुर्योदन योजना का लाभा दिए जाने की घोषणा की थी। अब इस योजना के तहत लोगों की छचों पर 3 से 5 किलोवॉट तक के सोलर पैनल मुफ्त लगवाए जाने वाले हैं।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *