Weather Updates: मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में जताई हल्की बारिश होने की संभावना, जानिए आज का मौसम पूर्वानुमान

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने बताया है कि देश की राजघानी दिल्ली एनसीआर (Capital Delhi) में आज दोपहर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बता दें कि बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी भविष्यवाणी की गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। मौसम विभाग ने बताया है कि आकाश में बादल छाये रहेंगे और साथ ही हल्की बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है।
मालूम हो कि राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 128 रहा जो कि “मध्यम” श्रेणी में आता है।
बता दें कि, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई “अच्छा”, 51 से 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच “मध्यम”, 201 से 300 के बीच “खराब”, 301 से 400 के बीच “बेहद खराब” और 401 से 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है।
जानिए आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और ओडिशा और अंडमाननिकोबार द्वीप समूह के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर के अन्य कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।