कई दिनों से लापता था बच्चा, कुएं में मिला शव तो फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

A Child Found dead in a well
A Child Found dead in a well: गया जिले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंदा गांव से तीन दिन से लापता एक बच्चे का शव कुएं मिला। शव देख गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोग पुलिस को कुएं से शव नहीं निकालने दे रहे थे। लोगों की मांग थी कि पहले एसएसपी घटनास्थल पर आएं।
परिजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत
बताया गया कि बुधवार की शाम से अभिराज (6) लापता था। बच्चे की मां सुषमा और पिता अरविंद ने उसकी काफी खोजबीन की। जब बच्चा नहीं मिला तो गुरुवार को थाने में लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया गया। इसमें कुछ लोगों पर आरोप लगाए गए थे।
पिता का आरोप, गुरुवार को छोड़े आरोपी
शिकायत के आधार पर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। मृतक के पिता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को गुरुवार को छोड़ दिया।
नजदीकी रिश्तेदारों से था विवाद
वहीं मृतक की चाची ने अनुसार परिवार का किसी नजदीकी रिश्तेदार से झगड़ा चल रहा था। इस बीच मंगलवार को रिश्तेदारों ने घर पर आकर गाली गलौज भी की थी। इसके बाद बुधवार को बच्चा लापता हो गया। आरोप लगाया कि साजिश के तहत बच्चे की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है।
आला अधिकारियों के पहुंचने पर निकाला गया शव
लोगों के हंगामे के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को काफी समझाने के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मोहनपुर थानाध्यक्ष की मानें तो आरोपी अभी भी हिरासत में हैं. कानूनी प्रक्रिया जारी है। जांच में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Bihar: जीतनराम मांझी मोदी जी के साथ… जो खेला होना था हो गया- नंदलाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”