
Umesh to RJD: बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, विपक्ष द्वारा खेला करने का दावा बिल्कुल हवाहवाई है। उनके दावे में कहीं कोई दम नहीं दिखता है। सत्ता गंवाने के बाद विपक्षी कुनबा राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो चुका है। इसलिए बिना किसी बात के हो-हल्ला मचाए हुए है।
‘सत्ता का गणित एनडीए के पक्ष में’
उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से जनता में भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए आधारहीन और बेतुकी बयानबाजी हो रही है। इसका कोई राजनीतिक औचित्य नहीं है। बिहार में जोड़-तोड़ की राजनीति करने वालों का मंसूबा कभी सफल नहीं होगा। एनडीए गठबंधन को 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। जो बहुमत से 6 अधिक है। साफतौर पर सत्ता का गणित एनडीए के पक्ष में है।
‘पहले अपने ‘घर’ की चिंता करे विपक्ष’
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा की दरअसल विपक्ष को अपने साथ ही खेला होने का डर सता रहा है। इसलिए कांग्रेस ने अपने दल के सभी विधायकों को हैदराबाद में शिफ्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि दूसरे के घरों में तोड़-फोड़ की साजिश रचने से पहले विपक्ष को अपने घर की चिंता करनी चाहिए। यह भी सोचनीय विषय है कि जिन्हें खुद के विधायकों पर भरोसा नहीं है, उनपर प्रदेश और देश की जनता कैसे और क्यों भरोसा करेगी।
‘लूट-खसोट आरजेडी का पुराना चरित्र’
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठकर लूट-खसोट करना राजद का पुराना चरित्र रहा है। नीतीश कुमार के रहते राजद वालों को सरकार में गड़बड़ी करने का अवसर नहीं मिला। इसलिए ये लोग बेचैन और बदहवास है। लिहाजा जनमत के आदेश को अनदेखा कर चोर दरवाजे से अपनी सरकार बनाने का स्वप्न देख रहे हैं। मगर यह स्वप्न हमेशा स्वप्न ही रहेगा। 12 फरवरी को एनडीए गठबंधन बहुत आसानी से विधानसभा में अपनी बहुमत साबित करेगा।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: यह ऐतिहासिक फैसला, देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद- सम्राट चौधरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”