
KK Pathak in School: वैशाली जिले में विद्यालय ऑफ होने से महज चंद मिनट पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की एक विद्यालय में एंट्री हुई। इससे विद्यालय के शिक्षकों में खलबली मचा गई। उन्होंने जिले के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
शिक्षकों की कम संख्या पर पूछा सवाल
दरअसल गुरुवार को पटना से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य और उच्च विद्यालय धोबघट्टी में केके पाठक पहुंचे। विद्यालय में उन्हें देख शिक्षक एक बार को घबरा गए। विद्यालय में शिक्षकों की कम संख्या देख केके पाठक ने इस बारे में जानकारी की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार दीपक और उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यपक पंकज कुमार ने बताया कि कई शिक्षक परीक्षा ड्यूटी मे हैँ। शेष सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे।
चाहरदीवारी बनवाने के निर्देश
प्रधानाध्यापक से विद्यालय में पठन-पाठन समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय ग्राउंड में ईट सोलिंग पर खेल रहे बच्चों को देख प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि खेल ग्राउंउ से सोलिंग यथा शीघ्र हटाएं। स्कूल की चाहरदीवारी कराएं।
बेहतर कार्य करने को कहा
अपर मुख्य सचिव विद्यालय में लगभग 15 मिनट तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक से बेहतर कार्य करने को कहा। इसके बाद वह चले गए। इस दौरान उनके साथ शिक्षा विभाग के डीप्टी डाइरेक्टर रमेश चंद्रा मौजूद रहे।
रिपोर्टः प्रभंजन कुमार, संवाददाता, वैशाली, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: आरजेडी पर गिरिराज सिंह का तंज… ‘रस्सी जल गई, ऐंठन नहीं गई’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”