विवाद के चलते बच्ची से निकाली खुन्नस, अकेली खेलते मिली तो किया ये…

Pest control medicine

Pest control medicine

Share

Pest control medicine: बिहार के गोपालगंज में एक दस वर्षीय बच्ची को जबरन कीटनाशक दवा पिला दी गई। बच्ची को बेहोशी की हालत में देख परिचन उसे स्थानीय अस्पताल में ले गए। यहां बच्ची की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। बताया गया कि दो दिन पूर्व बच्ची और पड़ोस में रहने वाले बच्चों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद से ही पड़ोसियों के बीच आपस में तनाव था।

बच्चों को लेकर हुआ था विवाद

मामला गोपालगंज में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के बलुही मलाही टोला का है। बच्ची का नाम अनु कुमारी पुत्री हृदयानंद सैनी है। बताया गया कि दो पहले बच्चों को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद बात बढ़ी और मारपीट हो गई। फिर मामला शांत तो हो गया लेकिन आपस में स्थिति तनावपूर्ण रही।

बच्ची की हालत गंभीर

आरोप है कि जब हृदयानंद सेनी की बच्ची अनुकुमारी गुरुवार को घर के बाहर खेलने निकली तो पड़ोसियों ने उसे देखा और जबरन कीटनाशक दवा खिला दी। इसके बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे अचेतावस्था में माझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। चिकित्सक के अनुसार बच्ची की हालत गंभीर है। वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने संबंधित लोगों से पूछताछ की है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: फिजी के उप प्रधानमंत्री पहुंचे अयोध्या, बोले… फिजी में भी दीपावली राष्ट्रीय  त्योहार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।