BJP’s Gaon Chalo Abhiyan: बुधनी के लाड़कुई पहुंचे पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान, लाडली बहनों से की मुलाकात

BJP’s Gaon Chalo Abhiyan
2024 लोकसभा चुनाव ( BJP’s Gaon Chalo Abhiyan ) में तैयारियों को तेज करते हुए बीजेपी ने गांव चलो अभियान की शुरुआत की है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अभियान की शुरुआत कर दी है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में गांव का दौरा करते हुए इस अभियान की शुरुआत की।
यह भी पढ़े:Lakshmi Sehgal: कैप्टन के नाम से क्यों मशहूर रहीं डॉ लक्ष्मी
अनेको काम हुए संपन्न
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम ने बातचीत में कहा कि ‘बूथ समिति की बैठक में अनेकों काम सपंन्न किए हितग्राहियों से संवाद हुआ। उन्होनें बताया कि अभी बहनों के साथ गांव चलो अभियान के अंतरगत ही महिला संवाद और लाभार्थी सम्मेलन यहीं पर संपन्न हुआ है।
नवमतदाताओं के साथ हुई बातचीत
पूर्व सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान नव मतदाताओं से भी बातचीत हुई है। इसी दौरान भाजपा नेता ने स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लेने की बात करते हुए कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाले इस गांव चलों अभियान के तहत जो भी निर्धारित काम हैं। वह काम मैं इस लाड़कुई बूथ पर आकर के कर रहा हूं।
यह भी पढ़े:MP Harda Blast: हरदा में विस्फोट के बाद सीएम ने बुलाई आपात बैठक, राहत और उपचार के दिए निर्देश
बीजेपी ने की गांव चलो अभीयान की शुरुआत
भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 9 फरवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी के ग्राम लाड़कुई में एक दिन और रात यानी 24 घंटे बिताएंगे. इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज, ग्रामीणों को मोदी सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे. साथ ही बूथ स्तर के कामकाजों को भी देखेंगे।
गांव चलो अभियान है क्या
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए भाजपा की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई है। आपको बता दें कि इस अभियान के तहत पार्टी गांव-गांव जाकर पार्टी के योजनाओं के बारे में जानकारी देने वाले है। इस योजना में पार्टी के नेता से लेकर खुद सीएम भी गांव में जाकर एक रात जनता के बीच व्यतीत करने वाले हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप