Champai Soren: फ्लोर टेस्ट के लिए नीतीश को 12 दिन और चंपई सोरेन को सिर्फ 3 दिन ही क्यों?, कांग्रेस ने कही ये बड़ी बात

Why did Nitish get 12 days for the floor test and Champai Soren only 3 days? Congress said this big thing.
Champai Soren: झारखंड के नए सीएम चंपई सोरेन आज 11 बजे बहुमत साबित करने वालें है। जिसके लिए वह अपने विधायकों के रवाना हो गए हैं। इसी बीत कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब बिहार में नीतीश कुमार को सीएम पद की शपथ के बाद फ्लोर टेस्ट के लिए 12 दिन का वक्त दिया गया है। तो झारखंड में चंपई सोरेन को बहुमत साबित करने के के लिए महज 3 दिन का ही वक्त क्यों दिया गया है।
जयराम रमेश ने अपने X पोस्ट बीजेपी पर कई सवाल खड़ें किए
दरअसल, जयराम रमेश ने अपने X पोस्ट में लिखा, “28 जनवरी को नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम पद से इस्तीफ़ा दिया। तब 28 जनवरी को ही, नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली और उन्हें विधानसभा में अपने गठबंधन का बहुमत साबित करने के लिए 12 फ़रवरी तक का समय दिया गया।” वहीं झारखंड में चंपई सोरेन को बहुमत साबित करने के के लिए महज 3 दिन का ही वक्त क्यों दिया गया है।
‘नाकाम हुई बीजेपी की सारी कोशिशें’
बता दें, कि कांग्रेस नेता रमेश ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “31 जनवरी को हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम पद से इस्तीफ़ा दिया। और 2 फ़रवरी को, चंपई सोरेन ने झारखंड के सीएम के रूप में शपथ ली और उन्हें झारखंड विधानसभा में अपने गठबंधन का बहुमत साबित करने के लिए 5 फ़रवरी तक का समय दिया गया।
G-2, यानी कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को लगता है कि वे बिहार की तुलना में झारखंड में ‘Horse-Trading’ तेज़ी से कर सकते हैं। लेकिन अब उन्हें बड़ा झटका लगने वाला है। INDIA ग्रुप आज झारखंड में विश्वास मत आसानी से जीत लेगा और बिहार में राजद और कांग्रेस तोड़ने की बीजेपी की तमाम कोशिशें बुरी तरह नाकाम होंगी।”
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/champai-soren-floor-test-news-in-hindi/
सोमवार को है चम्पई सोरेन का फ्लोर टेस्ट
गौरतलब है कि आज सीएम चम्पई सोरेन झारखंड विधानसभा में विश्वास मत साबित करेंगे। जिसके लिए लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक रविवार शाम को ही हैदराबाद से रांची पहुंचे।बता दें, कि इन विधायकों ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लेने का विश्वास जताया है। बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन को दो फरवरी को राजभवन में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पद की शपथ दिलायी थी।
नीतीश 12 फरवरी को हासिल करेंगे विश्वास मत
हालांकि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत हासिल करेगी। बता दें, कि इस मामले पर गुरुवार को जारी एक संशोधित अधिसूचना से यह जानकारी मिली। वहीं इससे पहले, सरकार 10 फरवरी को विश्वास मत हासिल करने वाली थी।
और एक नई अधिसूचना के अनुसार, सत्र अब 12 फरवरी से शुरू होगा जिसमें दोनों सदनों के सदस्यों के संयुक्त सत्र में राज्यपाल का संबोधन भी होगा।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप