Jharkhand News: फ्लोर टेस्ट में पास होंगे चंपई सोरेन?, सुबह 11 बजे साबित करेंगे बहुमत

Champai Soren floor test news in hindi
Jharkhand News: इन दिनों झारखंड में सियासी हलचल मची हुई है। इसी बीच सोमवार यानी आज झारखंड में चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। बता दें, कि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज सुबह 11 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। साथ ही कोर्ट की इजाजत से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी फ्लोर टेस्ट के दौरान मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि फ्लोर टेस्ट से पहले रविवार रात को सत्ता पक्ष के 37 विधायक हैदराबाद से रांची लौटे। वहीं दो चार्टर्ड प्लेन से विधायकों को रांची लाया गया।
फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की बढ़ी सुरक्षा
बताया जा रहा है कि सत्ता पक्ष के विधायक 2 फरवरी को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेने के शपथ ग्रहण के बाद हैदराबाद के लिए रवाना हो गए थे। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उड़ान रद्द हो जाने से उन्हें वापस एयरपोर्ट से लौटना पड़ा। फिर उसके बाद 3 फरवरी को वो हैदराबाद के लिए रवाना हुए।
हालांकि पिछले दो दिनों से सभी विधायक हैदराबाद के लियोन रिसॉर्ट में ठहरे थे। और रांची पहुंचने के बाद सभी विधायकों को सर्किट हाउस लाया गया। बता दें, कि विधायकों की रात सर्किट हाउस में ही गुजरी। और आज विधायकों को कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा लाया जाएगा।
43 विधायकों के समर्थन का दावा
दरअसल, झारखंड के नए मुख्यमंत्री सोरेन ने विधायकों को हैदराबाद भेजे जाने से पहले दावा किया था कि उनके पास पूर्ण बहुमत है। साथ ही उन्होंने सर्किट हाउस से 43 विधायकों के समर्थन वाला वीडियो जारी किया था। वहीं अगर हेमंत सोरेन को छोड़ दें तो फिर भी चार विधायक इससे बाहर थे।
और अब शिबू सोरेन से मुलाकात के बाद उनके तेवर में बदलाव देखा गया।बता दें, कि उन्होंने यहां तक कहा कि विधायकों को हैदराबाद जाने की जरूरत नहीं थी। जो बिकने वाले हैं वे कहीं भी बिक सकते हैं और मुझे कोई नहीं खरीद सकता। इसी के साथ हेम्ब्रोम ने साफ किया कि वह चंपई सोरेन को समर्थन देंगे, लेकिन शिबू सोरेन की बहू और विधायक सीता सोरेन का रुख साफ नहीं हुआ है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर