Delhi NCRमौसम

Delhi-NCR: फिर बदला मौसम का मिजाज, फरवरी की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ   

Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में जनवरी का समापन और फरवरी की शुरुआत बारिश के साथ हुई। कल जनवरी 2024 का आखिरी दिन और कल यानी 31 जनवरी बुधवार से ही लगातार बारिश हो रही है। ठंड के बीच बारिश होने से कंपकपी और बढ़ गई है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड और भी ज्यादा महसूस होने लगी है। IMD ने ये अनुमान लगाया है की इस साल फरवरी 2024 में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।

तापमान में गिरावट

मौसम विभाग ने कुल्लू, शिमला, किन्नौर, चम्बा और लाहौर में इस साल यानी फरवरी में यानी 2024 में सामान्य से ज्यादा बर्फबारी और बारिश के कारण ओरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री निचे यानी 18.6 डिग्री हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार यानी 31 जनवरी को बारिश हे ने के कारण तापमान में कापी गिरावट आई है।

बारिश के बाद होगा मौसम साफ

IMD का अनुमान है कि 30-40 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से बारिश हो सकती है साथ ही बादलों में गरज भी होगी। जम्मू कश्मीर के स्थानिय मौसम विभाग के अनुसार ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है और निचली इलाकों बारीश हुई है। साथ ही ये भी कहा जै रहा है कि बारिश होने के बाद मौसम साफ हो सकता है और ठंड में कमी आ सकती है।

ये भी पढ़ें- US: अमेरिका में गूंजा जय श्रीराम का नारा, आसमान में लहराया’ यूनिवर्स चैंट्स जय श्रीराम’ का बैनर

Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button