Uttar Pradesh

AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस

AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस। इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया है। सबसे पहले एएमयू (AMU) के रजिस्टार ने ध्वजारोहण किया है। इसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक के कार्यक्रम भी किए हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों का भी आयोजन किया गया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर AMU के अधिकारी देशभक्ति में नजर आए। इस दौरान सबसे शानदार प्रदर्शन एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया है।

AMU के कार्यवाहक वाइस चांसलर ने क्या कहा?

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कार्यवाहक वाइस चांसलर ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरी तरफ से एएमयू के स्टाफ छात्र-छात्राओं के अलावा तमाम देशवासियों को तहे दिल से मुबारकबाद। मैं दुआ करता हूं आने वाला साल खुशहाली और अमन लेकर आए। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इसमें तरक्की करें। इस वर्ष में हमने कुछ नए कोर्स भी शुरू किए हैं। हम कोशिश करते हैं यूनिवर्सिटी इसी तरह से चलती रहेगी। आप लोगों का प्यार हमें ऐसे ही मिलता रहेगा, माइनॉरिटी का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। हम अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रहे हैं, इंशाल्लाह हमें इंसाफ मिलेगा।

(अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Saudi Arab में खुलने जा रहा पहला सरकारी ठेका, लेकिन सिर्फ ये लोग ही उठा सकेंगे लाभ

Related Articles

Back to top button