Advertisement

Saudi Arab में खुलने जा रहा पहला सरकारी ठेका, लेकिन सिर्फ ये लोग ही उठा सकेंगे लाभ

Share
Advertisement

Saudi Arab: रियाद, सऊदी अरब की राजधानी, अपना पहला अल्कोहल स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है। यह स्टोर गैर मुस्लिम राजनयिकों के लिए खास होगा। अब आम लोग इस स्टोर से शराब नहीं खरीद सकेंगे। दस्तावेज में कहा गया है कि ग्राहकों को इस अल्कोहल स्टोर से खरीदने से पहले एक मोबाइल ऐप से पंजीकरण कराना होगा। उन्हें सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय से क्लीयरेंस कोड भी मिलना चाहिए। राजनयिकों को भी महीने में एक बार शराब खरीदने का कोटा मिलेगा। उससे अधिक खरीदारी नहीं की जा सकती।

Advertisement

सऊदी में शराब की दुकानें क्यों खोली जा रही हैं?

सऊदी अरब (Saudi Arab) में शराब की दुकानों को खोला जाना ऐतिहासिक है। सऊदी अरब के दो सबसे पवित्र स्थानों की मेजबानी करने के कारण शराब प्रतिबंधित है। देश में शराब की बिक्री तो दूर आम लोग भी इसे पी नहीं सकते। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सुधार के प्रयासों को शराब की दुकान को खोलने के फैसले से जोड़ दिया है। माना जाता है कि इस फैसले के जरिए वे पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सऊदी अरब पर लगे अति रूढ़िवादी मुस्लिम देश का दबाव हटाना चाहते हैं।

सऊदी में शराब पीने के खिलाफ कठोर नियम

सऊदी अरब (Saudi Arab) में शराब पीने के खिलाफ कड़े कानून हैं, जो सैकड़ों कोड़े, निर्वासन, जुर्माना या कारावास की सजा दे सकते हैं और प्रवासियों को भी निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है। सुधारों में बड़े पैमाने पर जेल की सजा को कोड़े मारने की सजा से बदल दिया गया है। शराब केवल काले बाजार में या राजनयिक मेल से मिलती है। सऊदी सरकारी मीडिया ने बताया कि सरकार राजनयिक क्षेत्रों में शराब के आयात पर नए प्रतिबंध लगा रही है, जिससे नए स्टोर की मांग बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: Republic Day: australian PM ने 75वें गणतंत्र दिवस पर भारत को शुभकामनाएं दीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *