राज्य

Jalandhar News: शादी से लौट रहे युवकों पर 15 लोगों ने किया  हमला, धारदार हथियार से काटी एक की नाक

Jalandhar News:

जालंधर(Jalandhar News) से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जालंधर के जमशेर खास के पास से तीन युवक देर रात शादी से लौट रहे थे। अचानक उन पर करीब 15 लोगों हमला कर दिया।  

आरोपियों ने तेज धार हथियार से हमला किया जिसमे एक युवक की नाक कट गई। वारदात में दो लोग गंभीर रुप से जख्मी है और एक को मामूली चोंट आई है।

घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानिय लोगों ने घायलों को देर रात जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद से आस –पास के लोग सहमे हुए है।

इस क्रम में अस्पताल में उपचाराधीन जमशेर खास निवासी रंजीत सिंह का सामने आया है। जिसमें उन्होनें कहा कि वह अपने भाई मंगा और दोस्त सागर के साथ सोमवार की रात शादी में गए थे। देर रात जब वह शादी से लौटने लगे तो कुछ आरोपी उनका पीछा करने लगे और कुछ दूर पहुंचते ही आरोपियों ने अपनी कार से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इससे वह गिर पड़े। इसके बाद आरोपियों ने तेजधार हथियारों और रॉड से हमला करना शुरू कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर जल्दी में वहां से भागे और अपना फोन भी वहीं छोड़ गए।

आपसी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

पीड़ित ने बताया की आरोपियों से कुछ दिन पहले मामूली बहस हुई थी।  इसके बाद देर रात आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी एक इनोवा और एक आई-20 कार पर सवार होकर आए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों की शिकायत दर्ज कर ली है। और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़े: Meerut News: कार चोरी कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़…दारोगा घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Related Articles

Back to top button