Aligarh: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Share

Aligarh: अलीगढ़ जिले की गभाना पुलिस की 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली उसके पैर में लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उस को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार चल रहा है. पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विरुद्ध अलीगढ़ (Aligarh) व फिरोजाबाद (Firozabad) जनपद में आठ मुकदमे दर्ज हैं.

Aligarh: आरोपी को जेल भेजने की पुलिस कर रही है तैयारी

पुलिस के मुताबिक, 11 जनवरी को अभियुक्त विपिन उर्फ शौर्य ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ प्रेम नगर दिल्ली से एक स्कॉर्पियो गाड़ी बुक कर लाए थे। जिसे अभियुक्त विपिन ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर स्कॉर्पियो गाड़ी और गाड़ी चालक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आज अभियुक्त अपने दो अन्य साथियों के साथ सोमना नहर के पास लूट करने के इरादे से खड़े थे कि कोहरे के कारण पुलिस की गाड़ी पहचान नहीं पाए और गाड़ी को रुकवाने लगे जब पुलिस को देखा तो पकड़े जाने के दर से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

आपको बता दें पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई जिसमें एक अभियुक्त विपिन उर्फ शौर्य के पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है तथा दो अन्य साथी साजिद वह अनवर मौके से कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, मौके पर पकड़े गए अभियुक्त से एक अवैध तमंचा वह तीन कारतूस बरामद किए हैं, वहीं पुलिस इस संबंध में थाना गभाना पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

एसपी सिटी का क्या कहना है?

इस मामले में एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि गभाना थाना पर 11 जनवरी को एक घटना घटित हुई थी, जिसमें दिल्ली से आने वाली एक टैक्सी के चालक के साथ वह गाड़ी में सवार चार लोगों के साथ मारपीट कर तमंचा दिखाकर इनके द्वारा चालक का मोबाइल फोन लूट लिया गया था, इसी मामले में आज एक मुख्य अभियुक्त विपिन उर्फ शौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तारी के दौरान विपिन द्वारा अपने बचाव में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई, जिसके चलते पुलिस ने आत्मरक्षा में पुलिस ने जब फायरिंग की तो विपिन के पैर में गोली लग गई इसमें अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है और और जल्द ही अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: अभूतपूर्व रही श्रीराम की शोभयात्रा, इंदिरापुरम क्षेत्र हुआ राममय