
Double Murder in Rohtas: रोहतास में एक डबल मर्डर की घटना सामने आई है। बताया गया कि यहां एक महिला पर एक बच्चे की हत्या का आरोप है। ग्रामीणों को जब इस बात का पता लगा तो महिला की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से इलाके में सनसनी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना अगरेर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप
रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशी गांव से रविवार रात दोहरे हत्याकांड का एक मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि एक मासूम बच्चे की हत्या के आरोप में एक महिला को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। और ग्रामीणों ने आरोपित महिला का घर भी आग लगाकर जला दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है तथा घटनास्थल पर लोगों की भारी भी इकट्ठा हो गई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस
इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अगरेर थाने की पुलिस सहित सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आकाशी गांव निवासी जग्गु सिंह का 3 वर्षीय पुत्र शिवम् दरवाजे पर खेल रहा था। तभी पड़ोसी दशरथ सिंह की पत्नी चिंता देवी ने मासूम को अपने घर बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को बोरे में बंद कर घर में छिपा दिया।
बच्चे की खोज में ग्रामीण पहुंचे थे आरोपी महिला के घर
इस दौरान लापता शिवम को खोजते हुए ग्रामीणों ने जब सभी घरों की तलाशी लेनी शुरू की, तो दशरथ सिंह ने अपने घर के दरवाजे बंद कर दिए और ग्रामीणों को घर में घुसने से मना कर दिया। जिसके बाद आक्रोशितों ने घर के दरवाजे को तोड़कर कर अंदर प्रवेश करना चाहा तो इसी बीच महिला ने मासूम शिवम् के शव को बोरे में बंद कर छत से बाहर फेंक दिया। जिसे देख ग्रामीण उग्र हो गए तथा उसके घर को आग के हवाले करते हुए आरोपी महिला चिंता देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इलाके में पुलिस बल तैनात
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम अनुमंडल के अगरेर थाना क्षेत्र में एक लापता बच्चे का शव पड़ोसी के घर के पास मिलने से उग्र दो पक्षों के आपसी मारपीट में एक महिला की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसकी सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है। घटना को लेकर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा तमाम बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।
रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: गोपाल मंडल के बिगड़े बोल… ‘नरेंद्र मोदी राक्षस का रूप, किसी को भी डकार सकते हैं… ‘
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar