Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए दिल्ली तैयार, दिवाली की तरह सजाए जाएंगे मंदिर

Share

22 जनवरी को दिल्ली के सभी मंदिर सजाए जाएंगे। दिवाली के तर्ज पर मंदिरों की सजावट होगी। मंदिर के बाहर बाहर एलईडी के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी होगा।

Ram Mandir

22 जनवरी को पूरा देश दिवाली मनाने के लिए तैयार है। सभी प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली में अब सभी मंदिर सजाने का फैसला लिया गया है। मंदिरो को दिवाली की तरह फूलों और रंग बिरंगी लाइट से सजाया जाएगा। इसके अलावा मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ होगा और रामचरित मानस की प्रति भी बांटी जाएगी।

रामलीला कमेटियों ने लिया फैसला

ये फैसला श्री रामलीला महासंघ के नेतृत्व में रविवार (7 जनवरी) को राजधानी की समस्त रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों ने एक बैठक में लिया। महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार (Arjun Kumar) ने कहा, ‘550 साल बाद हमें अयोध्या में प्रभु राम की पूजा अर्चना करने का अवसर मिलने जा रहा है। लिहाजा समस्त रामलीला कमेटियों ने इस दिन को ऐतिहासिक बनाने की कड़ी में अपने-अपने क्षेत्र में मंदिरों में रंग-बिरंगी रोशनी एवं फूलों से सजाने का फैसला लिया है।’

प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव प्रसारण

दिल्लीवासी प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन सकें इसके लिए सभी मंदिरों के बाहर बड़ी बड़ी LED लगाई जाएंगी। सभी LED में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण होगा। दिल्लीवासी प्राण प्रतिष्ठा के दौरान एक-एक पल को देख सकें इसके लिए रामलीला कमेटियों ने ये फैसला लिया है। महासंघ के महासचिव सुभाष गोयल ने बताया कि इस दौरान रामचरित मानस की प्रति भी सभी भक्तों की दी जाएगी। मंदिरों में विशाल भंडारों का आयोजन किया जाएगा और 501 देशीय घी के दीपक भी प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। समितियां अपने अपने इलाके में भगवान त्री राम की शोभायात्रा भी निकालेंगी।

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: पूर्व CM भूपेश बघेल के पिता का आज निधन, दो दिनों बाद होगा अंतिम संस्कार