बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

PM मोदी को चाय पिलाने वाली मीरा मांझी को पीएम ने लिखी चिट्ठी, चाय सेट के साथ गिफ्ट में दी ये चीजें

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर का अचानक दौरा किया जब वे अयोध्या गए थे। इसके बाद सूरज मांझी और मीरा मांझी ने चाय पी। अब प्रधानमंत्री मोदी ने दंपती को पत्र के साथ एक गिफ्ट भेजा है। प्रधानमंत्री ने मीरा मांझी को लिखे पत्र में कहा कि उज्ज्वला योजना का 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना महज एक संख्या नहीं, बल्कि देश के लोगों के बड़े सपनों और संकल्पों की पूर्ति से जुड़ा है।

PM मोदी ने मीरा मांझी के परिवार के लिए जो चीजें भेजी हैं उनमें एक चाय सेट, ड्राइंग बुक, कलर्स समेत अन्य उपहार शामिल हैं. मांझी को लिखे अपने पत्र में PM मोदी ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। PM मोदी ने 2 जनवरी को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘भगवान राम की पवित्र नगरी अयोध्या में आपसे और आपके परिवार के सदस्यों से मिलकर और आपके द्वारा तैयार चाय पीकर बहुत खुशी हुई।’ उन्होंने कहा, ‘अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा। आपके और आपके परिवार के सदस्यों के आत्मविश्वास और जिस सरल और आसान तरीके से आप सभी ने अपने अनुभव साझा किए, वह देखकर बहुत अच्छा लगा।’

PM के इस उपहार से पूरा परिवार उत्साहित है। मीरा देवी ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि हम भी बधाई देते हैं। हम प्रधानमंत्री को पूरे मांझी परिवार को बधाई संदेश देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारे बच्चों को दिए गए उपहार से बहुत खुश हैं। प्रधानमंत्री जी ने बच्चों को स्कूल बैग, पेंसिल और टिफिन के साथ-साथ पढ़ाई के सामान भी भेजे हैं।

मीरा देवी ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वे हमारे पति को भी एक छोटी-मोटी नौकरी दें, जिससे हमारा जीवन सहज हो और हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो। मीरा देवी के पति सूरज ने कहा कि हम भगवान राम के मंदिर की प्रतिष्ठा करने के लिए आमंत्रित हैं। प्रधानमंत्री, मैंने हमें मौखिक तौर पर आमंत्रित किया है। Suraj ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे हमारे लिए एक छोटी सी नौकरी दें, ताकि हम अपने परिवार और बच्चों का भविष्य बना सकें। मीरा देवी के बेटे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उपहार में पुस्तकें भेजी हैं और हम पूरी तरह से पढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ‘भगवान राम चाहते तो खुद महल बनवा लेते’- तेजस्वी यादव का PM मोदी पर तंज

Related Articles

Back to top button