
New Machine to Pay Holding Tax: शहर वासियों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में सुविधा मिलेगी। इसलिए पटना नगर निगम द्वारा कई केंद्र बनाए जा चुके हैं। इसी कड़ी में बुधवार को मौर्या लोक कंपलेक्स में ऑटोमेटेड चेक मशीन का महापौर, उप महापौर, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य एवं नगर आयुक्त द्वारा शुभारंभ किया गया। फेडरल बैंक के साथ पटना नगर निगम द्वारा संयुक्त भागीदारी कर मशीन मौर्य टावर में स्थापित की गई है। गौरतलब है कि चेन्नई के बाद पटना नगर निगम दूसरा ऐसा नगर निगम है जो की ऑटोमेटेड मशीन के माध्यम से चेक और डिमांड ड्राफ्ट होल्डिंग टैक्स के रूप में कलेक्ट करेगा।
New Machine to Pay Holding Tax: बकाया राशि की भी मिलेगी जानकारी
इस मशीन के माध्यम से आमजन सिर्फ अपनी पीआईडी डालकर बकाया राशि को देख सकते हैं। पीआईडी नम्बर के साथ साथ मोबाईल नम्बर के साथ भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद चेक या डिमांड ड्राफ्ट के साथ कर का भुगतान कर सकते हैं।
मिलेगी रिसीविंग
चेक जमा करने के बाद न सिर्फ राशि जमा हो जाएगी बल्कि प्रमाण के रूप में रिसीविंग प्राप्त होगी। टैक्स जमा करते ही एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें संपत्ति का विवरण और चेक की एक तस्वीर शामिल होगी। मशीन चेक/डिमांड ड्राफ्ट की प्रामाणिकता को सत्यापित करेगी और इसे स्वचालित समाशोधन के लिए भेज देगी। स्वचालित समाशोधन तंत्र से चेक का समाशोधन और निपटान त्वरित हो जाएगा।
किसी भी दिन जमा कर सकेंगे टैक्स
गौरतलब है कि इससे होल्डिंग टैक्स के भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने में भी मदद मिलेगी और भुगतान संबंधी शिकायतों में उल्लेखनीय कमी आएगी। यह कियोस्क दिन के 24×7 संचालित होगा, जिससे नागरिकों को छुट्टियों के दिन भी उनकी सुविधा के अनुसार भुगतान करने का विकल्प मिलता है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी कुमारी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ. आशीष सिन्हा, इन्द्रदीप कुमार चंद्रवशी, मनोज कुमार, विनोद कुमार एवं फेडरल बैंक के अभिषेक कुमार डेप्यूटी वाइस प्रेसिडेंट-I एंड रीजनल हेड, पटना रीजन, फेडरल बैंक; कमल चुघ, डेप्यूटी वाइस प्रेसिडेंट-I एंड हेड, गवर्नमेंट एंड इंस्टीट्यूशनल बिजनेस (नॉर्थ एंड ईस्ट), फेडरल बैंक, पंकज कुमार, स्टेट बिजनेस हेड: वेस्ट बंगाल, बिहार एंड झारखंड, जीआईबी, फेडरल बैंक और के साथ पटना नगर एवं फेडरल बैंक के अन्य उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: संचिता बसु पर फिल्माए गाने को दो घंटे में मिले 30 हजार लाइक्स
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar