बछवाड़ा इलाके में हुए अग्निकांड पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया दु:ख

CM expressed condolences

CM expressed condolences

Share

CM expressed condolences: बेगूसराय जिले के बछवाड़ा इलाके हुए अग्निकांड चार लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुःख व्यक्त किया है। सीएम के निर्देश पर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। शॉर्ट सर्किट से हुए इस हादसे में कई मकान और उसमें रखा सामान भी जल कर राख हो गया था। इसमें लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है।

CM expressed condolences: बोले… मर्माहत हूं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर- 8 में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की झुलसकर मौत हो जाने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। दुर्घटना में मृतक के परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं।

आर्थिक सहायता भी कराई उपलब्ध

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजन को अविलंब 4-4 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में जिला प्रशासन बेगूसराय द्वारा मृतक के निकटतम परिजन को 4-4 लाख रूपये का चेक उपलब्ध करा दिया गया है।

ये हुई थी घटना

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा नया टोला में सोमवार रात शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई। इससे एक परिवार के चार लोग जिंदा ही जल गए। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में यहां के वार्ड नौ निवासी नीरज कुमार(35), उनकी पत्नी सविता देवी(32), पुत्र कुश कुमार(5) और लव कुमार(3) शामिल हैं। बताया गया कि आग इतनी तेज थी कि उसने आसपास के फूस के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जैसे तैसे अन्य लोगों ने घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Gopalganj: पुलिस टीम पर हमले के 12 आरोपी गिरफ्तार

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें