Bihar Crime: वार्ड पार्षद के पिता को लोहे की रॉड से पीटकर मार डाला

Murder in Sonpur

Murder in Sonpur

Share

Murder in Sonpur: सारण जिले में रास्ते के विवाद में वार्ड पार्षद के पिता को लोहे की रॉड से पीटा गया। घटना में उनकी मौत हो गई। मामला सोनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या छह का बताया जा रहा है। यहां पहाड़ी चौक गांव में रास्ता घेरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इस घटना के बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

Murder in Sonpur: रास्ते को लेकर हुआ था विवाद

वार्ड छह में राजीव कौशल वार्ड पार्षद हैं. आरोप है कि यहां पहाड़ी चौक गांव में उनके घर का रास्ता स्थानीय निवासी संजय कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, बिट्टू कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने ईंटों से घेर दिया था। गुरुवार सुबह राजीव कौशल, उनके पिता अरुण कुमार सिंह, अन्य लोग इस रास्ते से ईंट हटा रहे थे।

अन्य तीन गंभीर रूप से घायल

आरोप है कि तभी संजय और अन्य लोगों ने गाली गलौज की। मामला बढ़ने पर आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घटना में अरुण कुमार और अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में अरुण कुमार की मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच

शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आनन फानन में राजीव कौशल, कुणाल कुमार, विजय सिंह को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल सोनपुर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी पर सोनपुर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने अरुण कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें: Tribute : राज्यपाल और सीएम नीतीश ने अरुण जेटली को अर्पित की श्रद्धांजलि

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar