Uttar Pradesh

Hapur: कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही पहुंचें हापुड़, सुनी किसानों की समस्या

Hapur: आगामी लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए किसानों के बीच लगातार भाजपा नेता पहुंच रहे है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्राप्त निर्देशों के बाद किसानों से मिलने के कार्यक्रम के तहत हापुड़ के ग्राम असोड़ा में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही (Suryapratap Shahi) पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी वंही कुछ समस्याओं का समाधान भी किया। किसानों से वार्ता करने से पहले उत्तर प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गन्ना भुगतान, निशुल्क बीज वितरण, किसान सम्मान निधी, तथा, आधुनिक तकनीक से किसानों को लाभ प्रदान करने जैसी केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर दावा किया।

ये भी पढ़ें: Sambhal: अखिलेश यादव की दुकान हो चुकी है बंद : आचार्य प्रमोद कृष्णम

उन्होंने कहा कि तमाम योजनाओं से किसानों की आय बढ़ाने में सफलता प्राप्त हुई है। इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि 2017 से पहले तमाम चीनी मिल किसानों का पैसा रोक कर रखते थे। लेकिन वर्तमान बीजेपी की योगी आदित्यनाथ नित सरकार ने सभी किसानों का पैसा समय से दिलाने की दिशा में कठोर रूख अपनाया, जिसका परिणाम यह है कि प्रदेश के किसानों का पैसा समय से मिल रहा है।

उन्होंने इंडिया को मौका परस्त नेताओं का एक झुंड बताते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले चुनाव में बीजेपी 4 सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी और मौका परस्त नेताओं का यह झुंड दिखाई नहीं देगा।

(हापुड़ से दीपक कश्यप की रिपोर्ट)

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button