Uttar Pradesh

Bareilly News: CM योगी ने एयरपोर्ट पर नेताओं से की मुलाकात, जाना जिले का हाल

Bareilly News: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। ऐसे में सीएम योगी अपने समय का एक-एक पल लोगों को खुद से जोड़ने में लगा रहे हैं। बता दें कि किसान दिवस के अवसर पर शनिवार(23 दिसंबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली एयरफोर्स स्टेशन(Bareilly Airforce Station)पर करीब दस मिनट ठहरे। उन्होंने भाजपा विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात कर शहर का हालचाल जाना और फिर मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि सीएम राजकीय विमान से दोपहर 11बजकर 45 मिनट पर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। जहां राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, डॉ. श्याम बिहारी लाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर उमेश गौतम, बरेली के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला के जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: UP Liquor Shops Timing: यूपी में शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी, नए साल पर देर रात तक खुली रहेंगी दुकानें

नेताओं से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने जिले का हाल जाना। जिसके जवाब में भाजपाई जनप्रतिनिधियों ने उन्हें सब अच्छा बताया। एयरफोर्स स्टेशन के बाहर पुलिस का पहरा रहा। इस दौरान आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह  मौजूद रहे।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button