Delhi liquor scam: ईडी के सामने नहीं पेश होंगे CM केजरीवाल, जानें क्या है वजह

Delhi liquor scam vipassana meditation preplanned by cm kejriwal ed summon cm kejriwal news in hindi
Share

Delhi liquor scam

दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल(Delhi liquor scam) को सोमवार को ईडी की ओर से समन जारी कर दिया गया है। बता दें कि ईडी ने एक बार फिर पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा का बयान सामने आया है।

राघव चड्ढा ने भाजपा पर साधा निशाना

शराब घोटाला मामले को लेकर ईडी द्वारा दिल्ली मुख्यमंत्री को एक बार फिर समन जारी कर दिया गया है। बता दें कि यह समन उस समय जारी किया गया है। जब सीएम 10 दिनों के लिए विपश्यना साधना के लिए जाने वाले थे। इस संबंध में सांसद राघव चड्डा ने कहा कि दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल का विपश्यना कैंप के लिए जाना पूर्वनियोजित था। वहीं इस मामले को लेकर वकीलों से भी पहले से ही सलाह ली जा रही थी। सांसद ने अपनी बात में आगे कहा कि ईडी को इसका जवाब दिया जाएगा।

बता दें कि आप सांसद राघव चड्ढा ने अपने इसी बयान में कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल से डर रही है। इतना ही नहीं वह उन्हें कमजोर करने की भी कोशिश कर रही है। सांसद ने कहा कि अगर आज सतेंद्र जैन या फिर दिल्ली पूर्व डिप्टि सीएम मनीष सिसोदिया भाजपा को में शामिल होने की बात कहें तब बीजेपी उनका स्वागत ड्रम्स के साथ करेंगे। और इसी के साथ उनपर लगे सभी आरोपों को भी बंद कर दिया जाएगा।

विपश्यना क्या होता है

इन दिनों विपश्यना साधना को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल दिल्ली मुख्यमंत्री 19 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर के लिए इस योग शिविर में भाग लेने के लिए जा रहे है। इसी को लेकर इस साधाना की चर्चा की जा रही है। जिन लोगों को नहीं पता कि आखिर पिश्यना क्या होता है तो बता दें कि विपश्‍यना (Vipassana) एक प्राचीन ध्‍यान (Meditation) विधि है। जिसका अर्थ होता है देखकर लौटना। इसे आत्‍म निरीक्षण और आत्‍म शुद्धि की सबसे बेहतरीन पद्धति माना गया है। हजारों साल पहले भगवान बुद्ध ने इसी ध्‍यान विधि के जरिए बुद्धत्‍व हासिल किया था। यही नहीं, उन्‍होंने इसका अभ्‍यास अपने मानने वालों को भी कराया था. दरअसल हजारों साल से योगी इस विधि को करते आए हैं जबकि भगवान बुद्ध ने इसे सरलतम रूप में लोगों

पहले भी जा चुके इस साधना में

आपको बता दें कि ना सिर्फ इस बार इस से पहले भी कई बार इस योग साधना में सीएम केजरीवाल हिस्सा ले चुके हैं। वह हर साल इस साधना के लिए 10 दिन के लिए शिविर में जाते हैं। बात करें शिविर की तो बता दें कि इस साधना के शिविर कई जगह जैसे बैंगलुरू, जयपुर और अन्य कई जगहों पर लगता है।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/politics/bjp-parliamentary-party-meeting-pm-modi-attacks-on-opposition-over-parliament-security-breach-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar