
UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार(18 दिसंबर) की देर शाम को पार्टी हाईकमान के साथ बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता जैसे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और केसी वेणुगोपाल थे। बैठक में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय, सांसद प्रमोद तिवारी, अजय लल्लू, विधायक अराधना मोना मिश्रा और तमाम नेता मौजूद रहे।
“यूपी हमारा घर है, हम वहीं से आते हैं”
इस मिटिंग की जानकारी यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत के दोरान दी है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से बातचीत के दौरान मीडिया ने उत्तर प्रदेश से चुनाव चड़ने पर सवाल किया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी हमारा घर है, हम वहीं से आते हैं। इलाहाबाद, प्रयागराज, रायबरेली और अमेठी हमारा अपना पुश्तैनी लोगों से रिश्ता है। हम वहां के लोगों से 40 सालों से जुड़े हुए हैं, वो रिश्ता मजबूती के साथ बना रहेगा। ये रिश्ता परिवार का रिश्ता है जो खड़ा रहेगा।’
यूपी में गठबंधन के सवाल का दिया जवाब
पार्टी हाईकमान के साथ बैठक के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘यूपी की लीडरशीप ने मजबूती के साथ अपनी बात रखी है। हमलोगों ने कहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व उत्तर प्रदेश पर पूरा ध्यान दे। राष्ट्रीय नेतृत्व जैसे आदरणीय खड़गे जी, राहुल और प्रियंका जी आकर यूपी से चुनाव लड़ें, ये उनका घर है। राहुल जी हमारे सांसद रहे और मूलत: वो इलाहाबाद से ही हैं।’ बैठक के बाद अजय राय ने यूपी में गठबंधन के सवाल पर भी जवाब दिया।
महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न है मुद्दा
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि ‘इस बार राज्य इकाई ने पूरी तरह से राष्ट्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया है, इस बार उन्हें निर्णय लेना है। इसपर हमलोगों ने एकमत होकर निर्णय लिया है और उनके ऊपर छोड़ दिया है। मुद्दे हमलोगों के वही महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न है। आप देख सकते हैं कि बच्ची के साथ जिस बीजेपी विधायक ने बलात्कार किया उसको सजा हो गई। जब आपको मालूम था कि वो बलात्कारी है तो उसे आपने टिकट क्यों दिया था।’
ये भी पढ़ें: Agra Crime News: पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, करंट लगाकर की हत्या
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK