BiharUttar Pradeshराजनीतिराज्य

Nitish’s Varanasi Rally: सम्राट बोले… ये लोग बना रहे बहाना

Nitish’s Varanasi Rally: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की बनारस में रैली के मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने भी नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

Nitish’s Varanasi Rally:  ‘कब कार्यक्रम करना चाहते हैं, बताएं’

बनारस में रैली करने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा, जनता दल यूनाइटेड ने लिखित आवेदन उत्तर प्रदेश सरकार को नहीं दिया। न हीं किसी कॉलेज में दिया। यह लोग सिर्फ बहाना बना रहे हैं। बहाना बनाकर जनता के बीच से भागना चाहते हैं। एकदम स्वागत है उत्तर प्रदेश में। कब कार्यक्रम करना चाहते हैं बताएं। हम लोग उनको परमिशन दिलवाएंगे। चिंता मत करें लेकिन जनता स्वयं जुटाना पड़ेगी।

संसद सुरक्षा चूक पर बोले… आरोपियों पर होगी कठोर कार्रवाई

संसद के सुरक्षा में चूक को लेकर राजद द्वारा कहा गया कि भाजपा द्वारा यह किया गया…,  इस पर सम्राट चौधरी ने कहा जो भी लोग हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कठोर से कठोर कार्रवाई करके उनको जेल के अंदर बंद किया जाएगा।

‘इंडी गठबंधन की बैठक में होगा केवल चाय-नाश्ता’

इंडिया गठबंधन की बैठक पर सम्राट चौधरी ने कहा…. वह लोग वहां केवल चाय नाश्ता करेंगे। पूरे देश से विरोधी मिलेंगे चाय नाश्ता की जरूरत पड़ेगी तो हम लोग व्यवस्था करेंगे।

‘नालंदा में भी नहीं जुटा पाएंगे बीस हजार लोग’

जदयू द्वारा यह कहा गया कि अगर बनारस में हमें जगह नहीं मिलेगी तो खेत में भी करेंगे। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा नितीश बाबू नालंदा की पावन धरती पर भी चलिए वहां भी आपसे 20000 लोग भी नहीं जुटेंगे।

कार्यक्रम घोषित होने से ही फड़फड़ाने लगा 56 इंच का सीना- नीरज

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा,  56 इंच का सीना केवल वाराणसी में कार्यक्रम घोषित करने से ही फड़फड़ाने लगा। 2015 में तो बिहार से उनको राजनीति के पवैलियन लौटाया ही था। नीरज कुमार ने चुनौती दी कि मोदी बिहार में किसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा करें। जेडीयू का कार्यकर्ता उनका मुकाबला करेगा। फिर उन्हें राजनीतिक के पवैलियन भेज देंगे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Patna: सीएम नीतीश ने पीएमसीएच में किया औचक निरीक्षण, निर्माण कार्य देखा

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button