Tej Pratap’s Fan: अपने ‘हनुमान’ से मिले तेजप्रताप, बालों को लेकर हुए ट्रोल

Tej Pratap Fan

अपने फैन से मिले तेजप्रताप

Share

Tej Pratap’s Fan: आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने अपने एक फैंन से मिलने की तस्वीर शेयर की। तस्वीर में तेज प्रताप मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनका फैन उनको अपना सीना दिखा रहा है। सीने पर तेज प्रताप का टैटू बना हुआ है। तस्वीर में तेज प्रताप के बाल बढ़े हुए नजर आ रहे हैं, कुछ दिन पहले ही उन्होंने तिरुपति में दर्शन के दौरान मुंडन करवाया था। इस बात को लेकर यूजर ने उन्हें ट्रोल भी किया।

एक्स हैंडल पर लिखा, ‘आज मैं अपने जबरा फैन से मिला’

इस तस्वीर को देखकर लग रहा है मानो तेज प्रताप अपने हनुमान से मिले हों। उन्होंने फिर एक्स हैंडल पर लिखा कि आज मैं अपने जबरा फैन से मिला, जिसने अपने सीने पर मेरा टैटू बना रखा है। इस असीम प्यार और सम्मान के लिए अंतर्मन से धन्यवाद। जीवन में सम्मान और प्रतिष्ठा का यह प्रतिरूप है, जिसे आजीवन याद रखूंगा और इनके लिए हर समय किसी भी परिस्थिति में सहायता के लिए तैयार रहूंगा।

‘आपके बाल इतनी तेजी से कैसे बढ़ जाते हैं’

तेज प्रताप की इस पोस्ट को अब तक 98 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है। एक एक्स डैंडल यूजर्स आलोक ने लिखा कि आप कह रहे हैं आज आपकी मुलाकात इस लड़के से हुई। 3 दिन पहले आपने तिरुपति में अपने बाल मुंडवाए थे। तेजू भैया आपके बाल इतनी तेजी से कैसे बढ़ जाते हैं। आप पुरुष ही नहीं, महापुरुष हैं।

Tej Pratap’s Fan: ‘आपकी दीवानगी पूरे देश में’

वहीं नितेश शुक्ला गर्गवंशम नाम के यूजर ने लिखा.. आपकी दीवनगी पूरे देश में है भैइया। आपको और उच्च पदों पर आपके चाहने वाले देखना चाहते हैं। लव फ्रॉम लखनऊ उत्तरप्रदेश।

ये भी पढ़ें: Bullet Train in Bihar: बिहार में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, सर्वे का काम शुरू

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar