Advertisement

Bullet Train in Bihar: बिहार में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, सर्वे का काम शुरू

Bullet Train in Bihar

Bullet Train in Bihar

Share
Advertisement

Bullet Train in Bihar: बिहार के लोगों का बुलेट ट्रेन में बैठने का सपना बिहार में ही पूरा हो जाएगा। बिहार में भी बुलेट ट्रेन फर्राटा भरेगी। दरअसल भारतीय रेल इसकी तैयारी कर रहा है। बिहार की चार जगहों को स्टेशन बनाए जाने के लिए चिह्नित किया जा चुका है। NHSRCL(National High Speed Rail Corporation Limited) द्वारा बिहार के लिए जारी रूट के अनुसार बक्सर, आरा के उदवंतनगर, पटना और गया में स्टेशन बनाए जाएंगे।

Advertisement

Bullet Train in Bihar: एरियल सर्वे पूरा, जमीनी काम की कवायद

बुलेट ट्रेन के लिए पहले एरियल सर्वे किया गया और अब जमीन पर किसका काम शुरू करने की कवायद है। इसके तहत भोजपुर, पटना और गया के रास्ते दिल्ली से हावड़ा तक बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। पहले इस रूट को लेकर जो संदेह था वो अब खत्म हो चुका है।

किया जा रहा ग्रामीणों को रजामंद

सर्वे एजेंसी बीते दो दिन से भोजपुर के विद्यमान ढांचा सर्वे का काम कर रही है। सर्वे कंपनी आइडियल इंप्रेशन मार्केट रिसर्च उदवंतनगर में ग्रामीणों को परियोजना के बारे में बता रही है और उनको रजामंद करने की कोशिश जारी है। वहीं जानकारी मिल रही है कि वाराणसी- हावड़ा बुलेट ट्रेन कारीडोर दिल्ली-हावड़ा परियोजना का ही हिस्सा है। इसके लिए दिल्ली से वाराणसी वाया लखनऊ-अयोध्या कारीडोर पर एक अलग फेज में सर्वे का काम जारी है।

साढ़े तीन घंटे में वाराणसी से हावड़ा

अगर यह परियोजना पूरी होती है तो भोजपुर से हावड़ा की दूरी तय करने में तीन घंटे लगेंगे। इस परियोजना के पूरा होने पर भोजपुर से हावड़ा की दूरी तीन घंटे में तय की जा सकेगी। वाराणसी से हावड़ा की दूरी भी महज साढ़े तीन घंटे में तय की जा सकेगी।

मिट्टी की जांच होगी शुरू

आईआईएमआर कंपनी के सुपरवाइजर रमेश कुमार यादव ने कहा, सोशियो और स्ट्रक्चरल सर्वे का काम पूरा होगा तो मिट्टी जांच शुरू होगी। इसके बाद जमीन अधिग्रहण। अधिग्रहण का कार्य 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है।

प्लाट में अन्य निर्माण का मिलेगा अलग मुआवजा

उन्होंने कहा, जो भूमि अधिग्रहित की जाएगी उसके कागजात तैयार करने को कहा जा रहा है, जिससे मुआवजे में दिक्कत न आए। अधिग्रहित किए जाने वाले प्लाट में घर, बोरिंग, पेड़ या अन्य निर्माण का मुआवजा अलग देने की योजना है।

बक्सर से आरा के बीच बनेगा एलिवेटेड रूट

बताया गया कि इसमें बनारस-कोलकाता के तहत बक्सर और पटना के बीच उदवंतनगर पहला प्रस्तावित स्टेशन है। यहां बुलेट ट्रेन का ठहराव होगा। बक्सर से आरा के बीच एलिवेटेड रूट बनेगा। इस नेटवर्क के तहत रैलवे ट्रैक बनाने में जापानी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रेन की रफ्तार 350 किलोमीटर प्रतिघंटे का अनुमान है। एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bihar: ‘अवकाश के लिए शिक्षकों को भौतिक रूप से देना होगा आवेदन’

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *