
Assembly Election Result 2023 Live: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने थे जिन में से चार राज्यों के चुनाव हो चुके है। और आज विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू भी हो गई है। अगर सीटों की बात करें तो मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 199 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 और तेलंगाना की 119 सीटों पर चुनाव हुए हैं। जिन पर वोटों गिनती भी रविवार यानी आज सुबह से शुरू हो चुका हैं।
चुनावी रूझान में बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर
बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने इस बार मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया है। फिर भी दोनों ही पार्टियों से तमाम दावेदार चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने उतरे थे। ऐसे में अब लोगों की निगांहे मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की सीट पर लगी है।
चुनावी रूझान में कौन -कौन आगे ?
हालांकि छत्तीसगढ़ रूझान में सीएम भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं। बुधनी सीटसे सीएम शिवराज सिंह आगे चल रहे हैं।
जानें तेलंगाना में मुख्यमंत्री पद के सबसे चर्चित चेहरे
केसीआर (BRS) बंदी संजय (BJP) रेवंत रेड्डी (CONGRESS)
राजस्थान
अशोक गहलोत सचिन पायलट वसुंधरा राजे दिव्या कुमारी बालकनाथ योगी राजवर्धन सिंह राठौड़
एमपी
कमलनाथ शिवराज सिंह चौहान नरेंद्र सिंह तोमर कैलाश विजयवर्गीय प्रहलाद सिंह पटेल
छत्तीसगढ़
अशोक गहलोत टीएस सिंहदेव रमन सिंह बृजमोहन अग्रवाल अरुण साव
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/entertainment/sam-bahadur-sam-bahadur-starts-with-great-success-know-how-much-was-the-collection/
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar