Delhi NCRमौसम

Weather Report: दिल्ली को नहीं मिल रही जहरीली हवाओं से राहत, जानिए आज के मौसम और AQI का हाल

Weather Report: राजधानी दिल्ली के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। लेकिन प्रदूषण इस बीच कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर से खराब होने लगी है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच चुका है।

Weather Report: दिल्ली का AQI

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक अब ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चला गया है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एक्यूआई) का कहना है की यहां एक्यूआई(AQI) 388 आनंद विहार में, 386 अशोक विहार में, 349 लोधी रोड में और 366 जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दर्ज किया गया है।

Weather Report: हल्की बारिश की संभावना

नई दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMD) ने सुबह के दौरान मध्यम कोहरा बताया। न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना व्यक्त की है। साथ ही हल्की बारिश होने की भी आशंका जताई है।

AQI की खराब स्थिति

शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 372, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है, दर्ज किया गया था। 2016 से अब तक की बात करें तो दिसंबर के पहले दिन एक्यूआई 403 था। एक दिन पहले की तुलना में कुछ सुधार हुआ, लेकिन हवा अभी भी “खराब” बनी हुई है। इसमें 26 अंकों का सुधार हुआ है, लेकिन हवा अभी भी ‘बहुत बुरा’ है।

0 से 50 तक के AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, 401 से 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर बहुत गंभीर माना जाता है।

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: गार्ड की वर्दी में निकला चोर, बिहार में एक्सिस बैंक से एक करोड़ लूटकर भागा था दिल्ली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button