Delhi Metro सामने से आई मेट्रो, बीच में फसा शख्स, पटरी क्रॉस करना पड़ा भारी

Delhi Metro
दिल्ली मेट्रो स्टेशन(Delhi Metro) को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होती है। वहीं एक बार फिर एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस वीडियो ने लोगों के दिलों में डर पैदा कर दिया है। बता दें कि इस वीडियो में एक शख्स मेट्रो और प्लेटफॉर्म के बीच में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि वायरल वीडियो पर अब DMRC की ओर से भी बयान सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स मेट्रो प्लेटफॉर्म पर पटरी के बीच फसा हुआ नजर आ रहा है। इसपर DMRC ने जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया है। इस बयान में बताया गया है कि वीडियो इसी महनी के 12 नवंबर का है।
कैसे फसा शख्स?
वीडियो में दिख रहा शख्स जिस तरह प्लेटफॉर्म के बीचों-बीचों फसा हुआ दिखाई दे रहा है। इसे देखते हुए यह सवाल जरुर आता है कि आखिर यह शख्स इस तरह फसा कैसे? इसी सवाल का DMRC की ओर से जवाब देते हुए बताया गया कि ट्रेन की पटरियों के जरिए एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान मेट्रो आ गई और वह प्लेटफॉर्म और मेट्रो के बीच में फंस गया।
इमरजेंसी ब्रेक लगा कर बचाई जान
वहीं इस मामले में ड्राइवर ने अपनी सूज-बूझ से व्यक्ति को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल किया। जिसके कारण शख्स जीवित बच पाया है। वहीं बताया जा रहा है कि यह घटना कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन की है। इमरजेंसी ब्रेक लगने के बाद सभी सुरक्षा कर्मियों द्वारा उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया था।
लोगों को किया सावधान
इस घटना के बाद DMRC ने लोगों को सावधान करने के लिए एक संदेश साझा किया है। जिसमें कहा गया है कि लापरवाही न करें। गलत तरीके से मेट्रों के ट्रैक को पार करने से सावधान और सुरक्षित रहें। साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाने का प्रयास न करने की सलाह DMRC की ओर से लोगों को दी गई है।
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar