
UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दलित किशोर लड़के को कथित तौर पर गांव के कुछ लड़को ने पीटा, इसके बाद उसे जबरदस्ती पेशाब पिलवाया और उसकी भौंहें मुंडवा दीं। बता दे कि यह केस सुजानगंज थाना इलाके का है। घटना गुरुवार को हुई थी लेकिन जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के हस्तक्षेप के बाद शनिवार, 25 नवंबर को केस दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर पिटाई करने वाले लोगों ने दलित लड़के के विरुद्ध उनके परिवार की एक युवती का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराई है।
UP News: कई धाराओं में केस दर्ज
मामले को लेकर बदलापुर सीओ ए.के. सिंह ने कहा कि दलित लड़के की शिकायत पर उसके ही गांव के दो लड़कों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और अन्य संगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दलित लड़के के पिता ने आरोप लगाया कि उनका बेटा गुरुवार को घर लौट रहा था। इस दौरान गांव के कुछ लड़को ने उसे पकड़ लिया और पिटाई की। इसके बाद उसे मिट्टी खाने और पेशाब पीने के लिए मजबूर किया साथ ही उसकी भौंहें मुंडवा दी।
पुलिस में शिकायत करने को लेकर दी धमकी
लड़के के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उन्हें मौके पर बुलाया और मामले की शिकायत पुलिस में न करने की बात कहकर बेटे को ले जाने दिया। उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार शाम सुजानगंज पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद उन्होंने जौनपुर एसपी से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें- Constitution Day: बेझिझक कोर्ट का दरवाजा खटखटाए, CJI ने अपने संबोधन में कहा