Bihar: औरंगाबाद में युवक का बार-बालाओं संग तमंचे पे डिस्को

बार-बालाओं के साथ तमंचा लहराकर ठुमके लगाता युवक(बाएं)। हाथ में राइफल लिए युवक(दाएं)।
Dance on Gunpoint: बिहार(Bihar) के औरंगाबाद(Aurangabad) में इन दिनों एक वीडियो सुर्खियों में है। इस वीडियों में एक युवक अपने दोनों हाथ में तंमचे लहराते हुए बार-बालाओं संग ठुमके लगाते नजर आ रहा है। हालांकि इस वारयल वीडियो(Viral Video) की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर यह वीडियो कब का है।
Dance on Gunpoint: बार बालाओं में दिखा भय
वीडियो में तमंचे के साथ दिख रहे शख्स का नाम रौनक सिंह उर्फ सोनल सिंह बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिखा कि तमंचे पर डांस करने स्टेज पर पहुंचे शख्स को देख बार बालाओं मे भय दिख रहा है। यह वीडियो विश्वकर्म पूजा की बताई जा रही हैं।
अन्य फोटो में राइफल लिए है युवक
वही दूसरे फ़ोटो में शख्स द्वारा राइफल के साथ छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं जा रही हैं। सदर एसडीपीओ मोहम्मद अम्मानुलाह खान ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। इस वीडियो के आधार पर नबीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्टः दिनानाथ माऔर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार
ये भी पढ़ें: Police Negligence in Vaishali: हत्यारोपी के हाथों में गमछे की हथकड़ी