घर में कर दी गई मां-बेटी की हत्या, परिवार वालों को नहीं लगी भनक

Double Murder in Buxer

Double Murder in Buxer

Share

Double Murder in Buxer: बिहार के बक्सर में शुक्रवार रात मां-बेटी की हत्या का मामला सामने आया था। हैरान करने वाली बात यह है कि इस घटना के दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर ही मौजदू थे लेकिन किसी को इस घटना का आभास नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए है। घटना की गहन तफ्तीश की जा रही है।

Double Murder in Buxer: बक्सर में औद्योगिक क्षेत्र की घटना

मामला बिहार के बक्सर में औदेयोगिक थाना क्षेत्र में बालापुर गांव का है। यहां शुक्रवार रात मां-बेटी एक कमरे में सो रहीं थी। तभी अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से उनका गला काटकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी घरवालों को सुबह हुई। घटना की सूचना पर एसपी मनीष कुमार, एसडीपीओ धीरज कुमार पुलिस बल सहित घटना स्थल पर पहुंचे।

Double Murder in Buxer: डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

मामले में सघन जांच के के लि डॉग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि घर के अन्य सदस्य भी उस समय घर पर मौजूद थे। उन्होंने रात में किसी को जाते भी देखा लेकिन यह सोच कर आश्वस्त हो गए कि घर का ही कोई सदस्य होगा। इस मामले में पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Double Murder in Buxer: सुबह हुई घटना की जानकारी

मृतकों में बबलू यादव की पत्नी अनीता देवी(35) और उनकी पुत्री सोनी कुमारी(4) शामिल है। परिवार वालों का कहना है कि उन्हें घटना का जरा भी आभास नहीं हुआ। सुबह जागने के बाद जब मां बेटी कमरे से नहीं निकलीं तो उनके कमरे में जाने पर घटना की जानकारी हुई।

किसी को जाते देखा तो समझे कोई परिवार का सदस्य है

हत्या के बाद अपराधी मौके से भाग निकला। पुलिस की पूछताछ में देर रात घरवालों ने किसी व्यक्ति को जाते देखा था, पर उन्हें अपने ही घर में घटना होने का आभास नहीं हुआ। सब लोग घर के ही किसी के सदस्य होने का अनुमान लगा रहे थे। सुबह जगने के बाद मां- बेटी को कमरे से निकलने में देर होने पर जब उनके कमरे में गए, तब हत्या की जानकारी मिली।

Double Murder in Buxer: घटनास्थल से चप्पल बरामद

मृतका के ससुर लाल यादव के अनुसार उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। ऐसे में हत्या किस कारण से की गई यह पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से चप्पल बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी की ही चप्प्पल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bihar  Crime: पोखर में मिला अपहृत किशोरी का शव