Uttar Pradesh: सलमान खान को धमकी देने वाले शेरा पर एक और मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरु की कार्रवाई

Share

Uttar Pradesh: प्रयागराज पुलिस बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान को मोबाइल पर धमकी देने का आरोप शेरा पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। 2 साल पहले, शेरा को प्रयागराज कमिश्नरेट की करेली थाना पुलिस ने अतीक अहमद और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के नाम पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पीडित जीशान जाकिर ने शेरा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।

Uttar Pradesh: जानिए क्या हुआ था जीशान जाकिर के साथ

एफआईआर में, चकिया के कसारी मसारी में रहने वाले जीशान जाकिर ने बताया कि शेरा ने उसे दो साल पहले फोन पर माफिया अतीक अहमद और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के नाम पर धमकी दी थी। इस खतरे से वह बहुत भयभीत था। उसने इसके बाद कोई शिकायत नहीं की, लेकिन उसके बाद शेरा ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ 10 नवंबर 2023 को घर से निकलते समय उसे रोककर धमकी दी थी।

राष्ट्रीय डॉन छोटा शकील के नाम पर रानी मंडी निवासी शेरा ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। एफआईआर के अनुसार, जीशान जाकिर ने शेरा का पैर पड़कर बच निकला। जीशान जाकिर ने इसके बाद करेली थाने में आईपीसी की धारा 307, 323, 504, 506 और 387 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस को मिला धमकी का ऑडियो

बता दें, पीड़ित जीशान जाकिर ने पुलिस को धमकी देते हुए बनाई गई एक ऑडियो जो रिकॉर्ड किया था उसे भी भेजा है। जिसके आधार पर शेरा पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि शेरा के खिलाफ हाल ही में गुंडा कानून के तहत भी कार्रवाई की गई है। तब से ही शेरा फरार है।

ये भी पढ़ें- Cricket: मोहम्मद शमी के गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम, जमीन की पहचान के लिए किया गया गांव का दौरा