Diwali 2023 Wishes: दिवाली पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं और बधाई संदेश

Share

आज देश भर में छोटी दिवाली मनाई जा रही है, लेकिन बड़ी दिवाली कल, यानी 12 नवंबर को, धूमधाम से मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में दिवाली बहुत महत्वपूर्ण और शुभ है। लोग इस त्योहार का इंतजार करते हैं। दिवाली का पर्व कार्तिक अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाती है। दीपावली के त्योहार पर लोग एक दूसरे को गिफ्ट्स, मिठाइयां और गिफ्ट्स देकर दीपावली की बधाई देते हैं। आप भी अपने चाहने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते है:-

रोशनी का ये त्योहार आपके घर लाए ढेरों खुशियां
आप और आपका परिवार सदा मुस्कुराता रहेना हो कभी धन-दौलत की कमी
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !
Happy Diwali !

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार !
Happy Diwali !

हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दमान न हो खाली,
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली!

घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली 2023।