Delhi NCRUttar Pradesh

नोएडा पुलिस ने देर रात एल्विश यादव से की पूछताछ, 3 घंटे चले सवाल-जवाब

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने मंगलवार देर रात तक पूछताछ की। इससे पहले भी सांपो की तस्करी मामले में राजस्थान की कोटा पुलिस ने एल्विश से पूछताछ की थी। दरअसल मंगलवार को नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को नोटिस भेजा था। इसके बाद वह आधी रात को नोएडा पहुंचे तो पुलिस ने इस केस में उनसे सवाल जवाब किए हैं। हालांकि पूछताछ के बाद एल्विश यादव को जाने दिया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूबर से करीब 3 घंटे पुलिस ने सवाल जवाब किए। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना कि जांच अभी जारी है। फिलहाल आरोपी से प्राथमिक पूछताछ की गई है। आपको बता दें, नोएडा सेक्टर 49 में वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले पुलिस ने 5 लोगों की गिरफ्तारी की थी। जिसमें एल्विश यादव का नाम भी सामने आया है।

एल्विश ने सभी आरोपों को नकारा

हाल में ही एल्विश यादव को राजस्थान की कोटा पुलिस ने हिरासत में लिया था। जहां पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। वहीं, एल्विश यादव इन सभी आरोपों को एक सिरे से नकार चुके हैं। वह लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार ये बात साफ कर रहे हैं कि उनका इस मामले में कोई लेना देना नहीं है। जिन लोगों ने उनके ऊपर कीचड़ उछाला है, वह उनपर मानहानि का केस भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव बिग बॉस 17 में आएंगे नजर?

Related Articles

Back to top button