UP News: बिलख-बिलख कर रो रही थी नवजात, सड़क किनारे मिली बच्ची

Share

UP News: यूपी के अलीगढ़ जनपद के थाना लोधा इलाके में ग्रामीणों के बीच उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब एक नवजात बच्ची को मां की गोद की जगह सड़क किनारे देखी गई। यह घटना लोधा थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव की है। नवजात बच्ची को सड़क किनारे पड़े होने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। जिससे ग्रामीणों का जमावड़ा मासूम को देखने के लिए मौके पर पहुंचने लगा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही लोधा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को देर रात अलीगढ़ के मोहनलाल गौतम राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य हेतु भर्ती कराया गया।

UP News: पत्थर दिल मां की तलाश में जुटी पुलिस

नवजात को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस नवजात बच्ची की पत्थर दिल मां और पिता की तलाश में जुट गई। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में देर रात सुनसान जगह पर एक पत्थर दिल मां-बाप ने अपनी एक नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेक दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए।

बिलख-बिलख कर रो रही थी बच्ची

बता दें कि हल्की सर्द रातों में सड़क किनारे पड़ी बच्ची भूख प्यास से तड़पते हुए अपनी मां के दूध के लिए बिलख-बिलख कर रो रही थी। तभी वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को नवजात बच्ची की किलकारियो की आवाज सुनाई दी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो नवजात बच्ची को सड़क किनारे पड़े हुए देख उनके होश उड़ गए।जिसके बाद नवजात बच्ची के मिलने की सूचना आग की तरह गांव में फैल गई। फिलहाल पत्थर दिल मां-बाप की तलाश जारी है।

(रिपोर्ट- संदीप शर्मा)

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने PFI की बैन को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज