केवल दो लोगों को पता है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे या नहीं : उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार और इलेक्सन कमीशन पर जोरदार प्रहार करते हुए राज्य में चुनाव करवाने में हो रही देरी के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व सीएम अब्दुल्ला सोमवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में अपनी पार्टी के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में हो रही देरी पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सभी जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अगला चुनाव अप्रैल या मई में होने हैं। और उसके लिए हमारी पार्टी भी तैयारियों में जुट हुई है। किंतु, जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय के चुनाव को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है। और विधानसभा चुनाव कब होंगे यह किसी को पता नहीं है?
चुनाव होंगे या नहीं यह किसी को नहीं पता
उमर अबदुल्ला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में सभी चुनावों को कराने की बात कही थी। किंतु, अभी यहां कोई भी चुनाव नहीं हो रहे है। हालांकि, देश के बाकी राज्यों की तरह जम्मू कश्मीर में भी लोकसभा चुनाव होने हैं। किंतु, वह होंगे या नहीं यह कोई नहीं जानता।
केवल दो लोगों को पता है कि चुनाव कब होंगे?
उमर अब्दुल्ला ने बिना नाम लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह उनकी मजबूरी है कि देश में चुनाव करना है। और मुझसे पूछे तो देश में सिर्फ दो लोगों को पता है कि चुनाव कब होंगे और होंगे भी या नहीं?
प्रदेश में चुनाव क्यों नहीं हो रहे है?
जम्मू-कश्मीर के हालात पर बोलते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा की ओर से ऐसी बातें की जारी हैं कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यहां हालात ठीक हुए हैं। और अगर यह बातें ठीक हैं, तो प्रदेश में चुनाव क्यों नहीं हो रहे है?
यह भी पढ़े : Supreme Court: MLA अयोग्यता मामले पर महाराष्ट्र विधानसभा ले जल्द निर्णय