केरल की रैली में हमास नेता खालिद मशाल की मौजूदगी पर बवाल

नई दिल्ली: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जमीनी हमले की बात एक बार फिर दोहराई है। वहीं, भारत में कई लोग फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में हुई रैली के बाद देश में बवाल मचा हुआ है। दरअसल, केरल के मलप्पुरम में एक वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को हमास नेता खालिद मशाल ने वर्चुअली संबोधित किया। जैसे ही यह वीडियो फुटेज वायरल हुआ तो लोग भड़क उठे।
केरल के मलप्पुरम में होने वाली इस रैली को सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट ने आयोजित किया था। जिसमें हमास नेता खालिद मशाल ने हिस्सा लिया और लगभग 7 मिनट की स्पीच दी। इजरायल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, खालिद मशाल अभी कतर में है। वहीं जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, तो लोग सवाल उठाने लगे कि आतंकी संगठन हमास के नेता ने केरल के मुसलमानों को रैली में क्यों संबोधित किया? इस रैली में हिंदू विरोधी नारे भी लगाए गए। लेकिन, एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
पोलित ब्यूरों का संस्थापक सदस्य है खालिद मशाल
खालिद मशाल हमास के पोलित ब्यूरों का संस्थापक सदस्य है। खालिद मशाल का जन्म वेस्ट बैंक में हुआ था। हालांकि, मशाल कुवैत और जॉर्डन में पला-बढ़ा। खालिद मशाल कभी गाजा में नहीं रहा है। वह जॉर्डन, सीरिया, कतर और मिस्र से काम करता है। खालिद मशाल साल 2004 में हमास का राजनीतिक नेता बना। मशाल की कुल संपत्ति 4 बिलियन डॉलर के करीब है।
खादिल ने हिंदू विरोधी नारे लगवाए
इस वर्चुअल रैली में खादिल मशाल ने हिंदू विरोधी नारे लगवाए। उसने वहां मौजूद लोगों से हमास के आतंकियों को समर्थन देने को कहा। इस रैली में मौजूद लोगों ने उसकी बात दोहराते हुए हमास को समर्थन देने की कसम खाई।
बीजेपी ने उठाए सवाल
खादिल मशाल के रैली को संबोधित करने को लेकर बीजेपी ने विजयन सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा है कि अब सीएम की पुलिस कहां है? केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रम ने कहा कि मलप्पुरम में सॉलिडेरिटी प्रोग्राम में हमास के नेता खालिद मशाल का वर्चुअल संबोधन हुआ, यह बहुत ही चिंताजनक बात है।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कई लोग फिलिस्तीन बचाओं की आड़ में आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं। आतंकवादी संगठन हमास और उसके नेताओं को महिमा मंडित करते हुए उन्हें योद्धाओं के रूप में दिखाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने लूटी छात्रा की इज्जत, Instagram पर हुई थी दोस्ती