कैमूर का वीरू: अपनी ‘बसंती’ के लिए हाईवोल्टेज विद्युत खंभे पर चढ़ा

Veeru Of Kaimur
Veeru Of Kaimur: बिहार के कैमूर में एक शख्स पत्नी को वापस बुलाने के लिए हाईवोल्टेज विद्युत लाइन के खंभे पर चढ़ गया। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर विद्युत सप्लाई काट दी गई थी और काफी मशक्कत के बाद उसे खंभे से उतारा गया। स्थानीय लोगों की मानें तो युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है।
Veeru Of Kaimur: हाईवोल्टेज टॉवर पर चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा
कैमूर में हाईवोल्टेज विद्युत लाइन के खंभे पर चढ़कर एक शख्स ने काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। दरअसल वो अपनी पत्नी को वापस बुलाने की मांग कर रहा था। ऐसे में लोग शोले फिल्म के उस सीन की याद करने की बातें करते नजर आए जिसमें बसंती को पाने के लिए वीरू पानी की टंकी पर चढ़कर ड्रामा करता है।
Veeru Of Kaimur: जैसे तैसे लुभावने वादे कर युवक को उतारा नीचे
मामला कैमरू के उगहनीडीह गांव का है। यहां एक शख्स हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के टावर पर चढ़ गया और पत्नी को बुलाने के लिए हंगामा करने लगा। ग्रामीणों की लाख कोशिशों के वावजूद भी जब वह टॉवर से नहीं उतरा तो सूचना पुलिस को दी गई। इस बीच विद्युत सप्लाई रोक दी गई। बाद में उसे उतारने के लिए तरह तरह के लुभावने वादे किए गए, तब युवक नीचे उतरा।
Veeru Of Kaimur: मानसिक विक्षिप्त है युवक
बताया जाता है कि युवक पकौड़ी राम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके कारण उसके घर वाले उसे मोहनिया के उगहनिडीह गांव माता के मंदिर में झाड़ फूंक करने लाए थे। उसी बीच वह कब बिजली के टॉवर पर चढ़ गया पता नहीं चला। हंगामा करने लगा तब सभी लोग उसे देखकर दंग रह गए। लोगों ने फौरन पुलिस और बिजली विभाग को सूचना दी। सैकड़ों ग्रामीण उसे मनाने की कोशिश करते रहे। चार घंटे तक चले इस ड्रामे में काफी मान मनोव्वल के युवक टॉवर से नीचे उतरा।
गांव स्थित माता के मंदिर झाड़फूंक को आया था
ग्रामीण गुड्डू कुमार ने बताया कि मेरे गांव में माता के मंदिर में झाड फूंक चल रही थी। युवक को भी झाड़ फूंक के लिए लाया गया था। तभी बिजली के टॉवर पर चढ़ गया। ये तो गनीमत थी कि तत्काल ग्रामीणों ने बिजली विभाग को बुलाकर बिजली कट कराई। वही युवक के पिता शत्रुधन राम ने बताया कि मेरे बेटे पकौड़ी राम की तबियत खराब थी मानसिक विक्षिप्त है। वह कब बिजली के टॉवर पर चढ़ गया, पता नहीं चला। जब हंगामा करने लगा तो मालूम हुआ।
Veeru Of Kaimur: पुलिस ने युवक को किया परिवार के हवाले
मोहनिया थाना के एएसआई भास्कर यादव ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक बिजली के टॉवर पर चढ़ गया। उसे काफी मानमनोव्वल के बाद नीचे उतारा। युवक मानसिक रोगी है उसे उसके परिवार के हवाले किया गया।
रिपोर्टः प्रमोद कुमार, संवाददाता, कैमूर, बिहार
ये भी पढ़ें: माता मुंडेश्वरी दरबारः बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार…