UP News: ठाकुर समाज ने दिखाई अपनी ताकत, क्षत्रिय चेतना चिंतन बैठक में पहुंचे पूर्व विधायक संगीत सोम

UP News: मेरठ अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के बाद अब मेरठ में ठाकुर समाज की बड़ी बैठक आयोजित की गई है। स्पोर्ट्स क्लब साकेत में आज ठाकुर समाज की ओर से बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ठाकुर समाज के लोगों ने अपनी ताकत का प्रर्दशन किया।
शहर के स्पोर्ट्स क्लब में ठाकुर समाज की बैठक में मेरठ और सहारनपुर मंडल से हजारों की संख्या में समाज के लोग पहुंचे। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ठा. संगीत सोम ने बैठक को संबोधित करते हुए आतंकवाद पर जमकर निशाना साधा। संगीत सोम ने कहा की कुछ लोग 100 रुपए की पर्ची कटवा कर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। क्षत्रिय और ठाकुर समाज के लोगों को इन जैसे लोगों से कोई भी समान नहीं खरीदना चाहिए।
इशारों-इशारों में अपनी पार्टी के कुछ गद्दार नेताओं पर भी उन्होंने निशाना साधा। संगीत सोम का कहना था कि वह इजराइल के पक्ष में हैं। इजराइल आतंकवाद के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहा है उसमें भारत उसके साथ है। कार्यक्रम राजपूत उत्थान सभा की ओर से अयोजित किया गया। सभा में अभिनेश सोम ने बताया कि बैठक में आस-पास के जिलों से समाज के बड़े नेता भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।
(मेरठ से मनीष पराशर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: गोरखपुर को CM योगी की सौगात, 233 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास