Haryana News: देश के जवानों के प्रति इतनी असंवेदनशीलता और निर्लजता क्‍यों?- किरण चौधरी

Share

Haryana News: जम्मू-कश्मीर में 11 अक्टूबर, बुधवार को देश के लिए अपनी शहादत दने वाले अग्निवीर सिपाही अमृतपाल सिंह को अंतिम संस्कार के दौरान सेना की ओर से ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ ना दिए जाने को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। इसके बाद अग्निवीर योजना पर फिर से चर्चा शुरु हो गई है। हरियाणा कांग्रेस की सीनियर नेता किरण चौधरी ने अग्निवीर जवान को शहीद का दर्जा नहीं दिए जाने पर भारत सरकार पर हमला बोला है।

Haryana News: शहीद के प्रति इतनी असंवेदनशीलता क्यों?

हरियाणा कांग्रेस के नेता किरण चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि देश के जवानों के प्रति इतनी असंवेदनशीलता और निर्लजता क्‍यों? 19 साल की उम्र में शहादत देने वाले अग्निवीर को शहीद का दर्जा भी नहीं। क्या अग्निवीर भारतीय सेना का हिस्सा नहीं है? बेहद शर्मनाक है कि एक अग्निवीर को सरकार शहीद का दर्जा भी नहीं दे सकी। सेना की सलामी भी नहीं मिली। मां-बाप कंधों पर पार्थिव शरीर लेकर गए। मैं पूछती हूं सरकार क्‍या इसलिए अग्निवीर योजना लेकर आई थी? क्‍या पंजाब का अमृतपाल सेना का जवान नहीं था? क्‍या माता-पिता को शहादत पर गर्व करने का हक भी नहीं दिया जाएगा? क्या सरकार हमारी सेनाओं के प्रति इतनी असंवेदनशील हो गई है? क्या यह हमारे वीर जवानों की शहादत का अपमान नहीं है?

अग्निवीर योजना की आलोचना

कांग्रेस की सीनियर नेता और छतीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी अग्निवीर अमृतपाल सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर’ नहीं दिए जाने पर भारत सरकार पर हमला बोला है। शैलजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बेहद दुखद एवं शर्मनाक! क्या अग्निवीर भारतीय सेना का हिस्सा नहीं? देश के लिए शहीद होने वाले अमृतपाल जी को न तो सरकारी सम्मान दिया गया, न ही सेना की कोई यूनिट आई।

ये भी पढ़ें- Pollution: नदी प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए राज्यों ने क्या कदम उठाएं ?- NGT