Uncategorized

UP: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद तीन गौ तस्कर गिरफ्तार

संभल जिले के हयात नगर थाना इलाके में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है गोली लगने के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है तीनों के पास से अवैध तमंचे, बाइक आदि बरामद हुए हैं।

पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ का पूरा मामला हयात नगर थाना इलाके के ग्राम हाजीपुर तिराहे के पास का है जहां बीती रात्रि करीब 12:30 बजे पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच पुलिस को एक बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस फोर्स और एसओजी की टीम ने बाइक सवारों को चारों ओर से घेर लिया अपने बचाव में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

आपको बता दें जवाबी हमले में पुलिस ने भी गोलियां दाग दी। इस बीच पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही बदमाशों का एक साथ ही मौका पाकर भाग खड़ा हुआ लेकिन कुछ देर बाद ही पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों बदमाशों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि हयात नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि एक बदमाश को फरार होने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

(संभल से अरुन कुमार की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें: UP: पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का हुआ ट्रायल, रेल कम रोड ब्रिज पर पहली बार दौडाई गई लोडेड माल गाड़ी

Related Articles

Back to top button