Uttar Pradesh

UP: ट्रैक्टर से कुचलकर बच्चे की मौत, 24 घंटे बाद भी पोस्टमॉर्टम न होने से परेशान पिता

Uttar Pradesh: अलीगढ़ (Aligarh) से एक बेहद दुखद ख़बर सामने आई है। दरअसल, थाना सासनी गेट क्षेत्र अंतर्गत कासिम नगर बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 5 वर्षीय मासूम को कुचल दिया। जिसके बाद मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि घटना को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्चे का पोस्टमार्टम (Postmortem) नहीं कर पाई है। जिसके चलते बच्चे के पिता पोस्टमार्टम हाउस पर बैठकर बेहद परेशान हो रहे हैं। जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के पिता फखरुद्दीन ने बताया कि सोमवार यानी (09 अक्टूबर) दोपहर उनका बेटा अर्सलाम दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनके बच्चें को कुचल दिया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था लेकिन 24 घंटे बाद भी हमारे बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है और हमारे साथ पुलिस भी नहीं है। फिलहाल, मृतक बच्चे का पिता बच्चे के शव को लेने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पर बैठा हुआ है और तड़प रहा है।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: ओबरा तहसील भवन में मजदूरों का हंगामा, SDM को ज्ञापन सौंप धरने पर बैठे

Related Articles

Back to top button