UP: इजराइल के समर्थन में बजरंग बल ने हमास का फूंका पुतला, लगाए ‘हमास मुर्दाबाद’ के नारे

Share

Uttar Pradesh: अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के दुबे पड़ाव तिराहे पर आज यानी (09 अक्टूबर) बजरंग बल ने हमास का पुतला दहन किया है। वहीं इस दौरान बजरंज बल व अन्य हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने ‘फिलिस्तीन मुर्दाबाद, हमास मुर्दाबाद’ के जमकर नारे लगाए।

 यह है पूरा मामला

 दरअसल, इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल को समर्थन दिया है। जिसके बाद तमाम हिंदूवादी संगठन इजराइल के समर्थन में आ गए हैं। वहीं इजराइल के समर्थन में बजरंग बल ने हमास का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाज़ी की है। जानकारी देते हुए बजरंग बल के सयोंजक गौरव शर्मा ने कहा आज हमारे द्वारा पुतला दहन किया गया है।

उन्होंने कहा कि आपको जानकारी होगी कि कल इजराइल पर आतंकवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर 5000 रॉकेट दागे गए, यह केवल इजराइल की घटना नहीं है। विश्व में आज जहां भी इस्लाम को मानने वाले लोग जिहाद करते हैं, उन्होंने पूरे विश्व में अशांति फैलाकर रख दी है। इन लोगों ने महिला इजराइली सैनिक को निर्वस्त्र कर मानवता की सारी हदें पार कर दी। खुशी हमें इस बात की है कि इस पर तत्काल देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने संज्ञान लिया और इजराइल का समर्थन किया है, वही इजराइल का समर्थन करते हुए आज हमने यहां आतंकवाद का पुतला दहन किया गया है।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Hapur: होटल में छात्रा से तीन युवकों ने किया गैंगरेप, कॉलेज के लिए घर से निकली थी लड़की