Uttar Pradesh

UP: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई यात्रियों से भरी डग्गामार बस, कई घायल

Uttar Pradesh: जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार यानी (08 अक्टूबर) देर रात को यात्रियों से भरी एक डग्गामार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। इस दौरान ऑटो भी बस की चपेट में आ गया। बस में करीब 60 यात्री तथा ऑटो में दो यात्री थे। जिनमें से कुछ चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस तथा तीन एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और क्रेन की मदद से वाहनों को हाईवे से हटवाया। जिसके बाद यातायात सुचारु हुआ।

विस्तार से पढ़ें पूरी ख़बर

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की करीब 60 सवारियों से भरी एक डग्गामार बस शनिवार यानी (08 अक्टूबर) की रात को पानीपत से पीलीभीत जा रही थी। जैसे ही बस बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपाल के शाहपुर जट के सामने पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से टकराते हुए हाईवे पर पलट गई। बताया यह भी जा रहा है कि बस का टायर फट गया था जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से चढ़कर पलट गई। इस दौरान एक ऑटो भी बस की चपेट में आ गया जिसमें दो सवारियां सवार थी।

बस के पलटते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। चश्मदीदों की माने तो ओवरटेक करने की वजह से बस का टायर फटा। जिसकी वजह से बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और पलट गई। जिसकी सूचना जैसे ही थाना बाबूगढ़ पुलिस को मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया।

बता दें कि इस दौरान करीब तीन एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भिजवाया, बता दे कि इस दौरान गरिमत यह रही की कोई भी जानमान की हानी नहीं हुई। फिलहाल घायल यात्रियों का उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(हापुड़ से दीपक कश्यप की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर कार सवार बदमाशों ने किया हमला, हालत गंभीर

Related Articles

Back to top button